छोटीखाटू। तहसील के महेश्वरी भवन में जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के तत्वावधान में मांगीलाल व उनके पुत्र पुरुषोत्तम बजाज रमेश बजाज की पुण्य स्मृति में मंगलवार को निशुल्क मोतियाबिन्द जांच एवं नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें शिविर में 295 मरीजो की जांच की गई जिसमें 51 मरीजों को चयनित नेत्र लैंस प्रत्यारोपण किया जायेगा। शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान महेश के चित्र के समक्ष दीपप्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर पर डॉ जानकी गुप्ता, डॉ अनिता यादव, कमल तापड़िया सुजानगढ़, अशोक जाजू, डॉ सुरेश नेहरा, महेश्वरी भवन अध्यक्ष सुरेश बजाज, चेयर मैन रणवीर सिंह राठौड़, समाज सेवी व अणुव्रत समिति के अध्यक्ष कपूरचंद बेताला, सचिव कालूराम सारड़ा, पूर्व सरपंच कल्याण सिंह राठौड़, पूर्व सरपंच गजराज बेताला, डालमचंद धारीवाल का आयोजन कर्ता ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर समाज सेवी कपूरचंद बेताला ने मांगीलाल बजाज की जीवणी पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा किये गये भामाशाह व समाज सेवी कार्य के बारे में बताया। सुरेश बजाज ने बताया कि शिविर का आयोजन छोटीखाटू निवासी सरजू देवी बजाज की ओर से किया गया और रानी गांव से वाहनों की सुविधा से छोटीखाटू लाया गया उन मरीजों की जांच करवा कर वापिस रानीगांव पंहुचाया गया। सभी मरीजों की जांच निशुल्क दवाईयां व चश्में दिये गये।ं इस अवसर पर मुकेश जोशी, महेश्वरी समाज अध्यक्ष नारायण प्रसाद सारड़ा, बजरंग सेठिया, रवि धारीवाल, मूलचंद जादम, छोटूलाल वैष्णव, लोकेश नवल, कानाराम सैन, वासुदेव जोशी, सरोज बजाज, लता बजाज, सुनीता रान्दड़, पूर्णा बाहेती सहित अन्य ने सहयोग किया।

छोटीखाटू : शिविर मे 295 मरीज लाभाविन्त, 51 चयनित
ram


