छोटी खाटू। निकटवर्ती ग्राम लोरोली खुर्द की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की तीन छात्राओं का सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयन हुआ है। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री रेवंतराम ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसिया में आयोजित जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा प्रतिज्ञा, अंजलि मण्डा और कृष्णा का राज्य स्तर पर चयन हुआ है जो कि अब 29 सितंबर से आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मक्कासर हनुमानगढ़ में खेलेगी। चयन होने पर भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष आर सी मण्डा ने बताया कि ये हमारे गांव लिए गर्व की बात है कि हर साल हमारे गांव के विद्यालय से राज्य स्तर पर चयन हो रहा है। तीन छात्राओं का राज्य स्तर पर चयन होने पर प्रधानाध्यापक बनाराम ढाका, महेंद्र रिणवा, सुशीला कुमारी, प्रमोद कुमारी, अशोक कुमार, हनुमान प्रसाद, गिरधारी लाल, प्रकाश बेड़ा ने छात्राओं का सम्मान किया और बधाई दी।

छोटी खाटू : तीन छात्राओं सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयन
ram