छोटी खाटू : नई रेल की मांग और वाशिग लाइन की मांग

ram

छोटी खाटू। जोधपुर डिवीजन के डीआरएम अनुज त्रीपाठी, सीनियर डीसीएम सीनियर डीओम सीनियर डीईएन ईस्ट डीओएम व अन्य परिचालन विभाग के अधिकारियों से एक डेलीगेशन में जिसमें अनिल कुमार खटेड लाडनूं निवासी कोलकाता प्रवासी सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व सदस्य उत्तर पश्चिम रेलवे सलाहकार समिति तथा छोटी खाटू से पूर्व सरपंच कल्याण सिंह, रामदेव शर्मा व श्री प्रकाश सारडा, तेरापंथ महासभा अध्यक्ष मनसुख लाल सेठिया, अणुव्रत के अध्यक्ष कपूर चंद बेताला, मर्यादा महोत्स्व कोषाध्यक्ष तारचंद धारीवाल, कैलाश सारडा, हरि प्रसाद लोहिया के नेतृत्व में आगामी आचार्य महाश्रमण के छोटी खाटू व लाडनूं प्रवास हेतु डेगाना रतनगढ़ सेक्शन पर नई ट्रेनें, लाडनूं व छोटी खाटू स्टेशन पर यात्री सुविधा पर सार्थक चर्चा हुई व लाडनूं में वाशिंग लाइन पर विशेष ध्यान आकर्षित किया भविष्य में इस पर विचार का आश्वासन मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *