छोटी खाटू। निकटवर्ती ग्राम रणसीसर जाटान में भामाशाह कमल बीडियासर पुत्र प्रभु राम बीडियासर द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे 5 लाख रुपए की लागत की भौतिक सुविधाऐं प्रदान करने पर विद्यालय परिवार द्वारा भामाशाह सम्मान पत्र प्रदान किया गया। प्रधानाध्यापक धारूराम मेघवाल ने बताया भामाशाह कमल मेघवाल द्वारा छ वाईट बोर्ड, एक सूचना बोर्ड, तीन कम्प्यूटर सेट, सोनी एलडी टीवी 43 इंच, दस कुर्सी गदी वाली, दस कुर्सी इटालिका की, कार्यालय में बिछाने वाली कालीन, कार्यालय में दरवाजे और खिड़कियों के पर्दे, दीवार घड़ी, दो छत पंखे, अलमारी लाइब्रेरी, ऑटोमेटिक स्कूल बेल सहित अन्य भौतिक सुविधा उपलब्ध करवाने पर भामाशाह कमल बिडियासर का माला, साफा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक धारूराम मेघवाल, कानाराम, नेमीचंद राड़, अनिल कुमार, रुकमा बानियां, संतोष, आशा लखोटिया इस सम्मान समारोह में उपस्थित रहे।

छोटी खाटू : भामाशाह ने 5 लाख की लागत से विद्यालय में भौतिक सुविधाऐं के लिए दिये
ram