छीपाबड़ौद। छीपाबड़ौद वन विभाग टीम ने वन भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया। उप वन संरक्षक बारां के आदेशानुसार संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायत का निस्तारण करते हुए नाका झिंझनी के ग्राम कोटडी, ग्राम मंडोला एवं अमृतखेड़ी में अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टर के द्वारा ट्रेंच खोद कर व फसल में हल चला कर एवं बाढ़ झाड़ व तारबंदी को हटाकर लगभग 25 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया। उपरोक्त कार्रवाई में वन विभाग टीम राधा कृष्ण नागर सहायक वनपाल,राजू मीणा वनरक्षक,लोकेश सहरिया,भगवान सिंह,प्रवीण शर्मा,श्वेता जांगिड़ एवं गृह रक्षा दल के जवान अशोक,कैलाश,मुकेश शामिल रहे।

छीपाबड़ौद वन विभाग ने की कार्यवाही, 25 बीघा वन भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त
ram


