पाली। राज्य सरकार द्वारा राजस्व अर्जित करने वालों की रैंकिंग में पाली संभाग छाया रहा। राज्य स्तर द्वारा माह अप्रैल 2024 से माह जुलाई 2024 तक राजस्व अर्जित करने वाली जारी रैंकिंग में पाली संभाग ने पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया साथ ही सभी संभागों में बेस्ट परफॉर्मर रहा। संभागीय आयुक्त पाली डॉ प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में गत दिनों में राजस्व अर्जन से संबंधित समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक में बताया कि राज्य सरकार के स्तर से माह अप्रेल, 2024 से माह जुलाई, 2024 तक के राजस्व अर्जन की समीक्षा में राजस्व अर्जन करने वाले समस्त संभागों की रैंकिंग माह अगस्त, 2024 में राज्य सरकार के स्तर से जारी की गई है। जिसके अनुसार पाली संभाग राजस्व अर्जन करने में द्वितीय स्थान पर रहा है तथा इसी प्रकार राजस्व अर्जन में पाली संभाग की ‘‘बेस्ट परफॉर्मर संभाग’’ के रूप मेें भी रैंक जारी की गई है।
इस के लिये समीक्षा बैठक में उपस्थित समस्त संभाग स्तरीय विभागीय अधिकारीगण को संभागीय आयुक्त ने बधाई एवं शुभकामनाऐं दी तथा समस्त विभागीय अधिकारीगण को इसी भावना के अनुरूप आगे भी इसी प्रकार से उत्कृष्ट श्रेणी का कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य सचिव के निर्देशानुसार संभागीय आयुक्त पाली की अध्यक्षता में पाली संभाग के राजस्व अर्जन करने वाले मुख्यतः पांच विभागों यथा पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, आबकारी विभाग, प्रादेशिक परिवहन विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग एवं खनन विभाग के विभागीय अधिकारीगण के साथ पाक्षिक समीक्षा बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाती रही है।
उन्होंने बताया कि नियमित समीक्षा बैठकों के उपरान्त पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग विभागीय अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विभाग के मुख्यालय से वर्ष 2024-25 के लिये आवंटित वार्षिक लक्ष्य 417.28 करोड़ रूपये के विरूद्ध माह जुलाई तक रूपये 127.69 करोड़ का राजस्व अर्जन किया गया।
वाणिज्यिक कर विभाग के विभागीय अधिकारी ने बताया कि विभाग के मुख्यालय द्वारा वर्ष 2024-25 के लिये आवंटित वार्षिक लक्ष्य रूपये 968.05 करोड़ के विरूद्ध माह जुलाई 2024 तक 236.37 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित किया गया है।
आबकारी विभाग के विभागीय अधिकारी ने बताया कि विभाग के मुख्यालय द्वारा वर्ष 2024-25 के लिये आवंटित वार्षिक लक्ष्य रूपये 1529.56 करोड़ के विरूद्ध माह जुलाई, 2024 तक 489.81 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित किया गया है। प्रादेशिक परिवहन विभाग के अनुसार विभाग के मुख्यालय द्वारा वर्ष 2024-25 के लिये आवंटित वार्षिक लक्ष्य रूपये 377.42 करोड़ के विरूद्ध माह जुलाई तक 90.83 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित किया गया है। खनन एवं भू-विज्ञान विभाग के मुख्यालय द्वारा वर्ष 2024-25 के लिये आवंटित वार्षिक लक्ष्य रूपये 683.20 करोड़ रूपये के विरूद्ध माह जुलाई 2024 तक 193.09 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित किया गया है।