छबड़ा: छबड़ा विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो वर्षों के दौरान संपादित हुए अनेक जनोपयोगी एवं विकासोन्मुखी कार्यों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री आवास पर किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शर्मा ने छबड़ा विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं से जुड़े विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए सतत रूप से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य समावेशी, संतुलित एवं सतत विकास के माध्यम से प्रत्येक नागरिक के जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। कार्यक्रम में प्रताप सिंह सिंघवी, विधायक छबड़ा, ललित मीणा, विधायक – किशनगंज, मोरपाल सुमन, विधायक प्रत्याशी – अंता, श्री गणेश प्रधान, सांगानेर तथा राजवीर सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के शास्त्री कोसलेन्द्रदास द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया।

छबड़ा: विकास कार्यों की पुस्तिका का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन छबड़ा विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्य
ram


