नई दिल्ली। हेल्थ सप्लीमेंट, विटामिन्स और प्रोटीन प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी केमकार्ट इंडिया के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में प्रीमियम एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 248 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर एक प्रतिशत से भी कम प्रीमियम के साथ इसकी लिस्टिंग 250 रुपये के स्तर पर हुई। हालांकि लिस्टिंग के बाद लिवाली शुरू हो जाने के कारण कुछ ही देर में कंपनी के शेयर में तेजी आ गई। सुबह 10:30 बजे तक कारोबार होने के बाद ये शेयर 257.90 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे। इस तरह अभी तक के कारोबार में कंपनी के आईपीओ निवेशकों को 3.99 प्रतिशत का फायदा हो चुका है। केमकार्ट इंडिया का 80.08 करोड़ रुपये का आईपीओ 7 से 9 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 5.91 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 13.69 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
स्टॉक मार्केट में केमकार्ट की सुस्त शुरुआत, लिस्टिंग के बाद आई तेजी
ram


