मदनगंज किशनगढ़।वात्सल्य वारिधि आचार्य वर्धमान सागर महाराज के आशीर्वाद से आर्यिका ज्योतिमति माताजी के चातुर्मास समापन पर मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत के तत्वावधान में तेली मोहल्ला स्थित चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित चारित्र शुद्धि विधान पूजन का समापन हुआ। पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी ने बताया कि शनिवार को सुबह भगवान का अभिषेक शांतिधारा की गई। दोपहर में विधानाचार्य पंडित अंकित शास्त्री (दमोह) के निर्देशन एवम संगीतकार अनूप जैन के मधुर संगीत पर आर्यिका ज्योतिमति माताजी के सानिध्य में चारित्र शुद्धि विधान किया गया। विधान पूजन में श्रावक श्राविकाओ ने भक्ति भाव से विधान पूजन करते हुए 520 अर्घ्य समर्पित किए। भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया। विधान पूजा का दौरान श्री मुनिसुब्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी, सुभाष बड़जात्या, राजेश पांड्या, दिलीप कासलीवाल, कैलाश पाटनी, भागचंद जैन, लालचंद मित्तल, सुशील काला , सुभाष चौधरी, पदम गंगवाल, संजय जैन, मंजू देवी, ममता देवी, प्रेम देवी, भंवरी देवी, राजकुमारी जैन, गुणमाला, लाड देवी, सुनीता सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।
चारित्र शुद्धि विधान का हुआ समापन
ram