बालोतरा। राज्य में भीषण गर्मी को देखते हुए स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप जिले में संचालित राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर तक के विद्यार्थियों का सत्रांत तक विद्यालय समय में परिवर्तन किया गया है।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने आदेश जारी कर बताया कि बालोतरा जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का समय सत्रांत (16 मई 2025) तक प्रातः 07 बजे से 11 बजे तक किया जाता है। आदेश में बताया गया है कि विद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्मिक अपने निर्धारित पूर्ववत विभागीय समयानुसार विद्यालय में अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे। इन निर्देशों की अवहेलना करने वाले राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
विद्यालय समय में परिवर्तन, अब प्रातः 7 से 11 बजे तक होंगे संचालित
ram


