नगर परिषद के औचक निरीक्षण पर पहुंची सभापति कल्पना जैमन ने देर से आने वाले कार्मिको को लगाई फटकार

ram

दौसा। दौसा नगर परिषद में लगातार लेट लतीफी की कार्मिकों की मिल रही शिकायत के बाद सोमवार को सुबह सभापति कल्पना जैमन औचक निरीक्षण करने नगर परिषद सुबह करीब 9:30 बजे से पूर्व ही पहुंच गई। सभी अधिकारी कर्मचारियों सहित अन्य संविदा ,कम्प्यूटर आपरेटर के रजिस्टर अपने कक्ष में मंगा लिये ।जिससे परिषद् के कार्मिको में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौजूद कार्मिको ने अन्य कार्मिको को फोन पर सुचना देकर सभापति के कमरे में हाजरी रजिस्टर लेजाने की सूचना देने पर कार्मिक दौड़ते नगर परिषद् पहुंचने लगे। लेकिन खुद सभापति के सामने देर से आने वाले कार्मिकों की पोल खुल कर रह गई। नगर परिषद की सभापति का भी माथा ठनक गया जब अधिकतर कर्मचारी 10:00 से आना शुरू है। ऐसे में सभापति ने सभी कार्मिकों को आज पहले बार निरीक्षण के दौरान सभी को चेतावनी दे दी और कहा कि सभी को कल से समय पर आना होगा। नहीं आने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। देर से आने वाले कार्मिको की वजह से फरियादी के समय पर काम नहीं होते है। सभापति ने सभी को ऑफिस के समय सीट पर ही रहने के निर्देश भी दिए हैं। सभापति कल्पना जैमन ने कर्मचारियों की इस लेट लतीफे से खासी नाराज हुई और उन्होंने कहा कि जल्द ही बायोमेट्रिक सिस्टम नगर परिषद में उपस्थिति के लिए चालू किया जाएगा। जिससे सभी कर्मचारियों को समय पर आने के लिए पाबंद हो सकेंगे। साथ ही सफाई कर्मचारियों को लेकर भी अब कार्यालय समय पर कार्य करने के लिए एक विस्तृत कार्य योजना बनाई जाएगी ताकि वार्डों में भी समय पर कर्मचारी पहुंचकर सफाई की जा सके। कई कंप्यूटर आपरेटर सभापति के आने के बाद भी रजिस्टर में हाजरी करने तक नहीं पहुंचे। सीधे ही अपनी सीट पर पहुंचकर ये दर्शा की वह काम कर रहे है ताकि देर से आने का सभापति को पता नहीं चल सके। सभापति कल्पना जैमन ने उपस्थिति रजिस्टर के चेक करने के बाद नगर परिषद की विभिन्न शाखों का निरीक्षण भी किया और नगर परिषद में ही सफाई व्यवस्था नहीं होने सामान इधर-उधर बिखरा देखकर उन्होंने सख्त लहजे में कहा की जब नगर परिषद में ही सफाई नहीं होगी तो शहर में कैसे सफाई कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में नगर परिषद में सभी कबाड़ हटाया जाए और उन्हें जो इधर-उधर सामान फाइल फैली है। उन्हें व्यवस्थित तरीके से जमाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान नगर परिषद् के एक्सईएन केसी मीणा भी मौजूद रहे। हालांकि सभापति के द्वारा औचक निरिक्षण से कार्मिको में हड़कंप तो मच गया लेकिन ये कब तक रहेगा और क्या कार्मिक कार्यालय समय पर पहुचेगे ये देखने वाली बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *