केन्द्र सरकार धार्मिक उन्माद फैलाकर महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है : पायलट

ram

टोंक। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, विधायक टोंक सचिन पायलट बुधवार को विधानसभा क्षैत्र टोंक के दौरे पर रहे। इस मौके पर टोंक पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बरौनी से अपने दौरे की शुरुआत करते हुए करीब आधा दर्जन गांवों जिनमें हथोना, मण्डावर, भांची-देवली, पराना, चराई, सोरना, चिमनुपरा एवं बम्बोर में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर ग्रामीणों की जन-समस्याओं को सुना। इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पायलट ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार का पहला साल जनता को किए वादे एवं उनकी उम्मीदों को पूरा करने के लिए होता है, लेकिन भाजपा सरकार ने एक साल के कार्यकाल में किसानों की मांगे एवं बेरोजगारों को रोजगार सहित अन्य मुद्दों पर कोई राहत देने का काम नही किया है। उन्होने कहा कि एक साल के कार्यकाल में आरोप लग रहे हैं कि अफसर सरकार चला रहे है, मंत्री छाती पीट रहे हैं, उनकी कोई सुन नहीं रहा, साथ ही जो लाभ जनता को 1 साल में मिलना चाहिए था वह सरकार नहीं दे पाई। उन्होने प्रधानमंत्री द्वारा राजस्थान आकर ईआरसीपी को लागू किए जाने की अटकलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं केंद्र में भाजपा की सरकारें है, लेकिन ईआरसीपी को लेकर मध्यप्रदेश सरकार से किये गये समझौते का कोई भी दस्तावेज जनता के सामने नहीं रखा गया है।

पायलट ने कहा कि सरकार के पास मात्र एक ही मुद्दा है, जिस पर सरकार तेजी से काम करती है, वह है मस्जिदों को खोदने का काम। उन्होने कहा कि जब संसद में यह तय हो गया कि धार्मिक स्थानों की यथा स्थिति रखी जाये, फिर भी भाजपानीत सरकारों द्वारा धार्मिक स्थानों से छेड़छाड़ कर रही है, जिसके परिणाम स्वरूप संभल में साम्प्रदायिक घटना हुई, जिसमें निरअपराध चार व्यक्तियों की मौत हो गई। पीडि़त परिवारों से मिलने हमारे नेता राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी संभल जाने वाले थे, जिन्हें वहां जाने से रोक दिया गया। इन बातों से लोगों में बे-वजह तनाव पैदा हो रहा है, चाहे वो सम्भल का मामला हो या अजमेर दरगाह का, देश में ऐसी ताकतें है, जो जान-बुझकर चाहती हैं कि जनता का ध्यान किसान, बेरोजगारी एवं महंगाई से हटा कर ऐसे धार्मिक मुद्दों की तरफ आकर्षित किया जाए। उप-चुनाव में कांग्रेस की हुई हार को लेकर कहा कि दौसा में हमने एकजुट होकर चुनाव जीता है, सरकार ने यहां अपने धन-बल का सहारा लिया था, जहां हम हारे है, वहां का विश£ेषण किया जा रहा है। जन-सुनवाई के बाद पत्रकारों से की गई बातचीत में पायलट ने कहा कि सरकार को किसानों की कोई चिन्ता नही है, आज भी किसान आत्महत्या कर रहा है, महिलाएं असुरक्षित है। उन्होने पंचायत एवं निकाय के चुनाव जल्दी करवाने की सरकार से मांग की है।

उन्होने भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल के गत दिनों पायलट पर दिये बयान पर कहा कि मैं जब भी उनसे मिलूंगा तो जरूर पूछूंगा कि वह मुझसे इतना विशेष प्रेम क्यों रखते हैं। उन्होने कहा कि कड़वे बोल बोलकर कोई आगे नहीं जा सकता। इस मौकेे पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, प्रदेश उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी, पूर्व प्रभारी महेन्द्र खेड़ी, पूर्व विधायक कमल बैरवा, सऊद सईदी, सेवादल जिलाध्यक्ष अब्दुल खालिक, महिला सेवादल जिलाध्यक्ष शबाना बी, शहर अध्यक्ष इरशाद, हंसराज फंागणा कैलाशी देवी मीणा, इरशाद बेग, कमलेश चावला, धर्मेन्द्र सालोदिया, देवकरण गुर्जर, मोती लाल बैरवा, अशोक चौधरी एवं एड. चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *