गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पहुंची केन्द्र सरकार की योजनाएं आत्मनिर्भर राजस्थान के विकास के रूप में पहचान बना रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा

ram

बारां। जिले में शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ब्लॉक बारां में ग्राम पंचायत बामला और खैराली, ब्लॉक अंता की ग्राम पंचायत बड़वा और बमूलिया कलां, ब्लॉक किशनगंज में ग्राम पंचायत बांसथूनी और फलदी एवं ब्लॉक छबड़ा में ग्राम पंचायत भीलवाडानीचा और जैपला में आयोजित किए गए। विधायक कंवरलाल मीणा ने कहा कि भारत सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन योजनाओें का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहंुचाने, योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा जागरूक किया जा रहा है।
कंवरलाल मीणा ने बताया कि इन शिविरों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मेें भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन स्कीम, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर सरीखी योजना आदि के अन्तर्गत जन जागरूकता और सहभागिता के माध्यम से अंतिम पंक्ति के वंचित वर्ग तक लाभ पहुंचाया जा रहा है। ब्लॉक बारां के ग्राम पंचायत बामला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विधायक कंवरलाल मीणा ने विकसित भारत के संकल्प की शपथ दिलाई। इस अवसर पर यात्रा जिला संयोजक राकेश जैन, समाजसेवी जगदीश मीणा, पूर्व जिला प्रमुख नन्दलाल सुमन, प्रधान मोरपाल सुमन, सहसंयोजक बद्रीप्रसाद मेघवाल, समाजसेवी सुर्यकान्त शुक्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र नागर, कौशलेन्द्र सिंह हाडा, हरीओम मेरोठा, पूर्व पार्षद अनुराग सिंह, विक्की शर्मा और दीलीप दिक्षित आदि उपस्थित रहे।
26 दिसंबर को यहां होगे शिविर आयोजित
विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी कृष्णा शुक्ला ने बताया कि जिले में 26 दिसंबर को ब्लॉक बारां में ग्राम पंचायत फूंसरा और बैंगना, ब्लॉक अंता की ग्राम पंचायत बिजौरा और पलसावा, ब्लॉक किशनगंज में ग्राम पंचायत बिलासगढ़ और पींजना एवं ब्लॉक छबड़ा में ग्राम पंचायत तीतरखेड़ी और गोडियामेहर में आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *