सीसवाली। सीसवाली सहित क्षेत्र मे होली एव धुलण्डी का रंगो से भरा पावन त्यौहार लोगो ने धूमधाम एव भाईचारे के साथ मनाया। सुबह से ही लोगो ने घरो से लेकर गली मौहल्लो मे साउड़ लगाकर राजस्थानी व हाड़ोती गीतो की धुन एव भागड़े के ढोल की धुन पर नाचते गाते हुऐ बच्चो सहित बड़े बुर्जुग युवाऔ ने जमकर रंग गुलाल लगाकर धुलण्डी का त्यौहार मनाया। लोगो ने एक दूसरे के गालो पर रंग गुलाल लगाकर गले मिलकर एक दूसरे को बधाई एव शुभकामनाएं दी। अपने अपने समाज के अनुसार अलग अलग ग्रुप मे समाज के लोगो ने घर घर जाकर रंग गुलाल लगाकर बधाई दी एव आर्शीवाद भी लिया ! पुरौहित सनाड्य ब्राह्मण , गौतम , स्वर्णकार , नामदेव समाज सहित सभी समाज के मंदिरों पर बैठक का आयोजन हुआ जिसमे मंदिर कमेटी द्वारा वार्षिक खर्च बचत आदि का विवरण लेखा झोखा बताया गया ।

हर्षौल्लास एव सदभावना के साथ मनाया रंगो भरा पावन धुलण्डी का त्यौहार
ram