दौसा। दान पुण्य के साथ मकर संक्रांति का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कल सुबह से ही मकर संक्रांति के दिन लोगों के द्वारा गौशाला में जाकर गायों को हरा चारा, खिचड़ा, गुड़ खिलाया गया । सड़को पर विचरण करने वाले गोवंशो को भी हरा चारा खिलाकर पुण्य कमाया गया । वही जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया और पुण्य लाभ कमाया गया। अलसुबह से ही पतंग बाजो के द्वारा छत पर चढ़कर पेंच लड़ाए गए।दिनभर छतों पर वो काटा वो मारा से आसमान गुंजा। महिलाओं भी पतंग उड़ाने में पीछे नहीं रही महिला पुरुष बच्चों ने जमकर मकर संक्रांति पर पतंग के पेच लडाये। मकर संक्रांति पर अधिकतर सड़के व गलियां वीरान रही। हवाओं का रुख जिधर होता पतंग बाजो द्वारा उधर ही पेंच लड़ाए गए।दिनभर पतंग की दुकान पर दिनभर पतंग खरीदने वालों की खासी भीड़ नजर आई । हालांकि महंगाई की मार पतंग पर भी देखी गई । ₹2 से लेकर ₹20 तक की पतंग बाजार में बिकी तो वहीं डोर और मांझा की भी खूब बिक्री हुई। शाम को अंधेरा होते ही लालटेन की पतंग उड़ाई गई । पतंग बाजो के लिए छत पर ही खाने पीने का सामान पहुंचा और खाने पीने के साथ-साथ पतंगबाजी का भी लुफ्त उठाया गया। महिलाओ द्वारा अपनी से बड़ी महिलाओं मकर संक्रांति पर वस्त्र और मिठाई वितरण किए गए।

दानपुण्य के साथ मनाई मकर संक्रांति का त्यौहार
ram