जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न

ram

बून्दी। जिले में आगामी दिवसों में आयोजित होने वाले धार्मिक पर्व, उत्सव, त्योहार, जुलूस, शोभायात्रा आदि के मद्देनजर सद्भावना एवं सामाजिक सौहार्द के संदर्भ में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलेक्टर ने शांति समिति के सदस्यों एवं विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजकों से अनुरोध किया कि बूंदी की सौहार्द्र की परंपरा को कायम रखते हुए सभी पर्व, उत्सव हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाएं जाएं। उन्होंने समिति के सदस्यों का आह्वान किया कि वे आयोजनों पर पूर्ण निगरानी रखें और निष्पक्ष रहें। रैली, जुलूस के संबंध में संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं थानाधिकारी को सूचना आवश्यक रूप से दी जाए, ताकि सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए जा सके।
उन्‍होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारियों को अवगत कराएं। रैली और जुलूस निर्धारित रूट के अनुसार ही निकाले जाए। उन्‍होंने कहा कि त्योहार के मद्देनजर प्रशासन सजग है। साफ सफाई की व्यवस्था, सड़क निर्माण सहित जो भी समस्‍याएं है प्रयास रहेगा कि उनका समाधान करवाया जाएगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीना ने आयोजकों से अपील की कि वे आयोजनों की बेहतर और शांतिपूर्ण व्यवस्थाओं की खुद जिम्मेदारी लें। कहीं कुछ गलत होता है तो पुलिस को बताएं, अराजकता फैलाने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाडने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि समिति सदस्य पुलिस का पूरा सहयोग करें और भव्य व सौहार्दपूर्ण आयोजन कर बूंदी की अमन और शांति की परम्परा को कायम रखें। उन्होंने बताया कि आयोजनों के दौरान पुलिस की ओर से सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त किए जाएंगे। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस तैनात रहेगी। अफवाहों से सावधान रहें। किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना होने पर उसकी जानकारी को तुरंत साझा किया जाए।
बैठक में सदस्यों ने साफ सफाई, सड़क मरम्मत, रास्तों पर अतिक्रमण संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान शांति समिति के सदस्यों की ओर से अवगत कराई गई समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने विश्वास दिलाया कि सभी आयोजन शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए सम्पन्न कराएं जाएंगे। सभी समुदाय आयोजनों का शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित कर बूंदी की कौमी एकता की परम्परा को और मजबूत करेंगे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, उपखंड अधिकारी एचडी सिंह, जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *