सीडीओ राठौड़ ने किया तीन दिवसीय अन्तर्राज्यीय भ्रमण दल को रवाना

ram

चूरू। जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत कक्षा 9-12 के विद्यार्थियों के लिए संभाग स्तरीय तीन दिवसीय अन्तर्राज्य भ्रमण दल षुक्रवार को रवाना हुआ। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक गोविन्द सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक संतोष महर्षि व एपीसी हरिप्रसाद शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर भ्रमण दल को रवाना किया। भ्रमण दल का नेतृत्व समग्र शिक्षा के हरिप्रसाद शर्मा व सुरेन्द्र महला कर रहे हैं। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रभारी व कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र महला ने बताया कि इस भ्रमण में चूरू जिले के कुल 50 विद्यार्थियों के साथ झुंझुंनूं, गंगानगर, हनुमानगढ़ व बीकानेर के विद्यार्थी सामुहिक रूप से कपूरथला रेल्वे कोच फैक्ट्री का भ्रमण करेगें। इसके अतिरिक्त अटारी-बाघा बॉर्डर, स्वर्ण मंदिर जलियाबाला बाग अन्य स्थलों का भी भ्रमण करेगें। प्रभारी अधिकारी व सहयोगियों के दो दल बनाये गये हैं, इनमें एक दल प्रभारी, एक महिला शिक्षक व एक पुरुष शिक्षक नियुक्त किया गया। दल प्रभारी जगदीप साडोदिया, मंजू पंवार व सहयोगियों के रूप में रहेगें। भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विज्ञान व गणित के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना व सीखने-समझने की जिज्ञासा व उत्साह के वातावरण का निर्माण करना है। इस अवसर पर एपीसी रामनिवास पूनिया, आरपी विनय सोनी, प्रधानाचार्य रामकुमार खीचड़, कन्हैयाला सैनी, आरीफ खान, राजेश गढ़वाल, उमेश कुमार शर्मा, अशोक सैनी व सोनू यादव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *