पावटा। निकटवर्ती ग्राम पाथरेड़ी में एक खेत से गेहूं, चारा व फव्वारा सेट चोरी हो जाने का सरूंड पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पाथरेड़ी निवासी किशन लाल ने मामला दर्ज कराया है कि पाथरेड़ी में मेरे भाई के बंटवारे का खेत है। जिसमें गेंहू की फसल उगा रखी थी और खेत में पानी व निराई-गुड़ाई के हिसाब से नंदलाल मीणा को बटाई पर दे रखा था। उसने रात को अपने खेत की फसल काट कर खेत में ही रख दी। सुबह खेत में गया तो उसकी कटी हुई फसल गेंहू चारा एवं 10 फव्वारा नोजल, पाइप सेट गायब मिला। पूछताछ में पता चला कि रात को नंदलाल व उसके परिजन फसल को थ्रेसिंग कराकर किसी वाहन से लाद ले गए। जब मैंने नंदलाल से इस बारे में पूछा तो उसने मुझे धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खेत से गेहूं, चारा व फव्वारा सेट चुराने का मामला दर्ज
ram


