डीडवाना। शहर में घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बस स्टैंड के आसपास के क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा गाड़ी ले जाकर घर में घुसकर मारपीट की गई है। जिसको लेकर एक मामला डीडवाना थाने में दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार बस स्टैंड के पास 5 से 6 लोगों के द्वारा अपनी गाड़ी ले जाकर एक बाप बेटे के साथ मारपीट की गई है। जिसमें आमिर हुसैन पुत्र साबिर अली उम्र 45 वर्ष समीर हुसैन पुत्र आमिर अली उम्र 24 वर्ष के साथ मारपीट की गई है।
जिसमें वह घायल हुए हैं। घायलों को राजकीय बागड़ जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनका मेडिकल प्राथमिक उपचार कराया गया। वही मामले को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से एक मामला भी डीडवाना थाने में दर्ज कराया गया है।
मामला दर्ज होने के बाद में पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए तीन जनों को हिरासत में लिया है। साथ ही मारपीट करने में लेकर गए गाड़ी को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। और पुलिस मामले में अपनी आगे की कार्रवाई कर रही है।
वहीं अन्य जानकारी के अनुसार आपसी झगड़े को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमें कुछ लोग परिवादी के घर पर गए। और उसके उसके पिता के साथ मारपीट की जिसको लेकर मामला दर्ज परिवादी ने कराया है। और पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए तीन को हिरासत में लेकर गाड़ी जप्त की है। और बाकी अन्य की तलाश पुलिस कर रही है।