भीलवाडा। सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को प्राचार्य डॉ सावन कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल की प्रभारी डॉ शोभा गौतम ने छात्राओं को कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान दी ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री घनश्याम शर्मा ने छात्राओं को कहा कि करियर का चुनाव करते समय युवाओं को राष्ट्रहित का ध्यान रखना चाहिए । उन्होंने कहा कि चाहे छात्राएं जो भी करियर चुने लेकिन मन में देश की सेवा का भाव जरूर होना चाहिए । प्राचार्य डॉ सावन कुमार जांगिड़ ने कहा कि युवाओं को अपनी रुचि एवं देश हित को ध्यान में रखते हुए करियर चुनना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान सह आचार्य डॉ शोभा गौतम द्वारा लिखित पुस्तक ’भारत- मालदीव संबंध’ का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में एमएलबी गवर्नमेंट कॉलेज के आचार्य डॉ कश्मीर भट्ट सहित महाविद्यालय परिवार के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे। मंच संचालन रीना सालोदिया ने किया एवं आभार ज्ञापन नीलम बरवड़ ने किया ।