कॅरिअर गाइडेंस और मोटिवेशन कार्यक्रम हुआ आयोजित

ram

बूंदी। राजस्थान मरु उड़ान कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के राजकीय बाबू जगजीवन राम बालिका आवासीय छात्रावास एवं राजकीय महारानी उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार को विशेष कॅरिअर गाइडेंस और मोटिवेशन सत्रों का आयोजन महिला अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व एक्शन एड-यूनिसेफ के संयुक्त तत्त्वाधान में किया गया, जिसका उद्देश्य कॉलेज व विद्यालय की छात्राओं को उनके कॅरिअर के मार्गदर्शन के साथ-साथ उन्हें जीवन में प्रेरणा देने का था, ताकि वे अपने उद्देश्यों को स्पष्ट रूप से समझ सकें और उन्हें हासिल करने के लिए प्रेरित हो सकें। इन सत्रों ने न केवल छात्राओं को कॅरिअर के नए अवसरों के बारे में जानकारी दी, बल्कि उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए आवश्यक मानसिकता, शारीरिक एवं भावनात्मक शक्ति के विकास और दृष्टिकोण से भी अवगत कराया।

महिला अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक भेरू प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 9 जनवरी से राजस्थान मरु उड़ान कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है जिनमें शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य, सवाईकल कैंसर तथा ब्रेस्ट कैंसर, वित्तीय साक्षरता, साइबर क्राईम व डिजिटल साक्षरता तथा यस टू स्कूल अभियान आदि प्रमुख रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में कॅरिअर गाइडेंस के विशेषज्ञों और प्रेरक वक्ताओं, जिला समन्वयक जहीर आलम एव गोविंद कुमार गौतम, बाल अधिकारिता विभाग ने छात्राओं को विभिन्न पेशेवर क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सफलता सिर्फ एक लक्ष्य तक पहुंचने का नाम नहीं है, बल्कि यह एक निरंतर प्रक्रिया है, जिसमें आत्मविश्वास, समर्पण और कठिनाईयों से जूझने की क्षमता सबसे महत्वपूर्ण है। वक्ताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि करियर के चयन में व्यक्तिगत रुचियों और कौशल का ध्यान रखना चाहिए, और इसी के साथ दुनिया भर में बदलते ट्रेंड्स और डिजिटल स्किल्स पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

मुख्य बिंदु, जिन पर चर्चा की गई

करियर के बदलते अवसर-समय के साथ, नई तकनीकों और विचारों का उदय हुआ है। छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद अवसरों के बारे में बताया गया, जैसे की डिजिटल मार्केटिंग, डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, और सोशल एंटरप्रेन्योरशिप। महिला सशक्तिकरण-खासतौर पर महिलाओं को उनके अधिकारों और स्वतंत्रता के बारे में बताया गया, ताकि वे अपनी क्षमता को पहचान सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें। आत्मविश्वास और सफलता- वक्ताओं ने यह बताया कि सफलता की कुंजी आत्मविश्वास और कठिन परिस्थितियों में भी उम्मीद न खोने में है। साथ ही, संघर्ष के बावजूद सकारात्मक मानसिकता बनाए रखना आवश्यक है। समय प्रबंधन और कड़ी मेहनत- कॅरिअर में सफलता पाने के लिए समय का सही प्रबंधन करना और निरंतर प्रयास करना बेहद जरूरी है।

कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने सत्र के बारे में अपने विचार साझा किए और प्रेरक वक्ताओं से सवाल पूछे। कार्यक्रम ने छात्राओं को अपने भविष्य को लेकर न सिर्फ दिशा दी, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण से भरा भी किया। छात्रावास अधीक्षक चित्ररंजन सिंह ने सभी का धन्यवाद अर्पित किया। कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्राएं उपस्थित रही।

ये लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर जेंडर विशेषज्ञ विनिता अग्रवाल, पर्यवेक्षक प्रीति बंशीवाल, कनिष्ठ सहायक युगेश, नवल, आनंद, दिव्या सैनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *