“पोषण भी पढ़ाई भी” थीम पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

ram

बालोतरा। महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की सहायता से “पोषण भी पढ़ाई भी” थीम पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक नितीन गहलोत ने बताया कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की सहायता से पोषण भी पढ़ाई भी थीम पर प्रारंभिक बचपन की देखभाल और शिक्षा पाठ्यक्रम और शैक्षणिक दृष्टिकोण की बुनियादी समझ विकसित करने हेतु कार्यकर्ताओं का क्षमता संवर्द्धन करने हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उन्होने बताया कि प्रशिक्षण के अतर्गत भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 3 से 6 वर्षों के बच्चों के लिए नेशनल कर्रिकुलन फ्रेमवर्क फाउंडेशनल स्टेज (आधारशिला) एवं 0 से 3 वर्ष के बच्चों के लिए प्रारंभिक उ‌द्दीपन के लिए नेशनल फ्रेमवर्कश् (नवचेतना) तैयार किये गए है, जिसे आंगनवाडी कार्यकर्ता को आंगनवाडी केन्द्र में क्रियान्वित करने के संबंध में आंगनवाडी कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित किया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यशाला में स्टेट कॉर्डिनेटर पोषण ट्रेकर निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं से शुभी जैन, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के विशेषज्ञ हैदर अली कुंतल चौधरी और अभिषेक, वरिष्ठ सहायक दिलीप प्रजापत, एएसओं मूलचंद, पर्यवेक्षक चन्द्रलता. बी सी रुपनाथ, ओम प्रजापत और भंवरलाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *