उदयपुर। मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों में प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों से निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्रों में उपस्थिति देने के निर्देश जारी किए हैं।
बोर्ड सचिव डॉ बी डी बधाल ने जारी निर्देशों में बताया कि मौसम विभाग की सूचना के अनुसार आगामी दिवसों में राजस्थान राज्य के कई जिलों में भारी वर्षा की संभावना है। बोर्ड द्वारा 11 अगस्त 2024 को आयोजित की जाने वाली लिपिक ग्रेड-॥ / कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा दिवस को निर्धारित समय पर पहुंचे। एडीएम प्रशासन दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि बोर्ड के निर्देशानुसार निर्धारित समय पर नहीं पहुँचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
अभ्यर्थी समय पर पहुंचे परीक्षा केंद्रों पर, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किए आदेश
ram


