केम्पस प्लेसमेंट शिविर जिला रोजगार कार्यालय परिसर झालावाड़ में 11 जुलाई को

ram

झालावाड़। कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग झालावाड़ की ओर से गुरूवार, 11 जुलाई 2024 को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय़, कमरा नं. 108, मिनी सचिवालय, झालावाड़ में एक दिवसीय केम्पस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी अजय व्यास ने बताया कि इस शिविर में युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए एस.के.आर. वर्क फोर्स प्राईवेट लिमिटेड, नोएडा द्वारा ऑपरेटर क्वालिटी मेन्टीनेन्स के 350 पदों पर भर्ती की जाएगी। आशार्थियों का चयन साक्षात्कार के द्वारा किया जाएगा।
इस हेतु न्यूनतम योग्यता दसवीं, बारहवीं, आई.टी.आई., डिप्लोमा व बी.टेक. पास (केवल पुरूष आशार्थी) तथा आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। इच्छुक आशार्थी नियत तिथि एवं स्थान पर अपने समस्त मूल दस्तावेजों एवं उनकी फोटोकॉपी, पहचान पत्र, आधार कार्ड, पते का प्रमाण तथा दो फोटो सहित पहुंच कर शिविर में उपस्थित होवें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *