टोडाभीम में बीमा क्लेम के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण के लिए शीघ्र कैम्प लगाए जाएंगे : उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री

ram

जयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री के के विश्नोई ने मंगलवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि NEFT बाउन्स, खाते एवं आधार से सत्यापित ना होने के कारण लम्बित फसल बीमा पॉलिसियों के भुगतान वैकल्पिक खातों में करने के लिए टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र कैम्प लगवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए बीमा कम्पनियों को निर्देशित कर दिया गया है।

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का कृषि मंत्री की ओर से जवाब दे रहे थे। उन्होंने जानकारी दी कि NEFT बाउन्स , खाते एवं आधार से सत्यापित ना होने के कारण लम्बित प्रकरणों में भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के तहत वैकल्पिक खातों में बीमा क्लेम की राशि वितरित की जाती है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में बीमा कम्पनियों एवं जिलों को निर्दिष्ट किया गया है।

इससे पहले विधायक घनश्याम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र टोडाभीम में विगत तीन वर्षों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ पात्र किसानों को दिया गया है। उक्त विधानसभा क्षेत्र में खरीफ 2021 से रबी 2023-24 तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत 3 लाख 12 हजार 88 फसल बीमा पॉलिसी एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लि0, एस.बी.आई. जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लि0 तथा रिलायंस जनरल इन्योकल रेन्स कम्प नी लि0 के माध्यकम से सृजित हुई हैं।

उन्होंने बताया कि उक्त विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2022 एवं रबी 2022-23 के लिए 207 फसल बीमा पॉलिसियों पर NEFT बाउन्स, खाते एवं आधार से सत्यापित ना होने के कारण लम्बित हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तंर्गत रबी 2023-24 के लिए बीमा क्लेम आंकलन पोर्टल के माध्यम से गणनाधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *