सवाई माधोपुर। मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप जिला सवाई माधोपुर की ओर से आज रविवार को निमली स्थित सीता माता वन क्षेत्र में मिशन प्लास्टिक पॉलिथीन अभियान संरक्षक विनोद कुमावत आर्टिस्ट के नेतृत्व में चलाया गया।
इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी रामबाबू कुमावत ने बताया कि सीता माता वन क्षेत्र में काफी मात्रा में प्लास्टिक/पॉलिथीन होने के कारण ग्रुप की ओर से यह निर्णय लिया गया कि लगातार सात रविवार को यहां पर मिशन प्लास्टिक पॉलिथीन अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। एक घंटे तक चले अभियान में काफी मात्रा में प्लास्टिक पोलीथीन एकत्रित कर वन क्षेत्र से बाहर लाकर नष्ट किया गया।
गौरतलब है कि ग्रुप के माध्यम से नि:स्वार्थ भाव से पिछले कई वर्षों से वन क्षेत्र में मिशन प्लास्टिक पॉलिथीन अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है जिससे लोग जागरुक भी हो रहे हैं स्थानीय ग्रामवासियों ने स्वच्छता अभियान में सहयोग किया और इस स्वच्छता अभियान को निरंतर चलाने के लिए आग्रह किया। क्योंकि वन क्षेत्र बहुत ज्यादा प्लास्टिक पोलीथीन होने के कारण वन्यजीवों को हो सकता है नुकसान इसलिए चलाया जाएगा अभियान। यहां धार्मिक स्थल होने के कारण पोलीथीन में प्रसाद सामाग्री देते हैं जो वही फैलती रहती है। इस दौरान सचिव राजेश सैनी, गोरधन सैनी, मुकेश मीना जिला महामंत्री भाजपा एसटी मोर्चा सवाई माधोपुर , कमलेश जी योगी मेंबर नीमली खुर्द, रमेश योगी, राजेश शर्मा वनकर्मी सहित कई पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहें।

बहुत ज्यादा प्लास्टिक पोलीथीन होने के कारण 7 रविवार चलेगा अभियान
ram