सशक्त बारां अभियान के तहत विशेष योग्यजनों के लिए शिविर जारी

ram

बारां। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार एवं जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के नेतृत्व में जिले में सशक्त बारां प्रगति को शक्ति अभियान के तहत मंगलवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा ब्लॉक अंता में विशेष योग्यजन सहायता शिविर का आयोजन किया गया। सहायक निदेशक शुभम नागर ने बताया कि इस शिविर में कुल 41 दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया। शिविर के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत तीन ट्राइसाईकिल, दो व्हीलचेयर, एक एम.आर. कीट और एक ब्लाइंड स्टीक के लिए आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा, 12 दिव्यांगजनों के चिकित्सा प्रमाण पत्र बनाए गए, जबकि 12 दिव्यांगजनों द्वारा यू.डी.आई.डी. कार्ड हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया। 6 दिव्यांगजनों के बस पास भी बनवाए गए।
सहायक निदेशक ने कहा कि आगामी शिविर का आयोजन 19 फरवरी 2025 को प्रातः 10 बजे से पंचायत समिति, किशनगंज में किया जाएगा। वहीं 20 फरवरी को पंचायत समिति शाहबाद, 21 फरवरी को पंचायत समिति छबड़ा, 24 फरवरी को पंचायत समिति छीपाबड़ीद और 25 फरवरी पंचायत समिति बारां में शिविर आयोजित कर पात्र नागरिकों को लाभांवित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिविर में विशेष योग्यजन अपने यू.डी.आई.डी. कार्ड, आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र और दिव्यांगता प्रमाण पत्र लेकर आएं, ताकि वे बस पास जारी कराने, दिव्यांग सहायतार्थ उपकरण प्राप्त करने, पेंशन सत्यापन, पालनहार सत्यापन जैसी सेवाओं से लाभान्वित हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *