बालोतरा। केन्द्र सरकार द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिए संचालित की जा रही पीएम सूर्यघर योजना में पंजीकरण एवं सौर सयंत्र स्थापित करने हेतु अधिकाधिक लोगो को प्रोत्साहित करने हेतु अधीक्षण अभियंता कार्यालय जसोल फांटा में प्रोत्साहन व समस्या समाधान शिविर का आयोजन शुक्रवार, 25 अक्टूंबर को सुबह 10 से 2 बजे तक किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा सौर उर्जा का अधिकाधिक इस्तेमाल कर घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिए पीएम सूर्यघर योजना संचालित की जा रही हैं। योजना के तहत अब तक 1564 उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण करवाया गया है। उक्त योजना के तहत पंजीकरण से लेकर सौलर प्लांट लगाने तक आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु शुक्रवार, 25 अक्टूंबर को सुबह 10 से 2 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पंजीकरण कराने वाले घरेलू विद्युत उपभोक्ता अपनी समस्या से अवगत कराने के साथ ही सौर उर्जा सयंत्र लगाने वाले जिले के अधिकृत वेण्डर भी अपनी समस्या लिखित में दे सकते हैं, जिनका त्वरित समाधान कराया जाएगा। अधीक्षण अभियंता ने अधिक से अधिक घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं एवं अधिकृत वेण्डर को शिविर में पहुंचने का आव्हान किया हैं।
क्या है पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरेलू विद्युत उपभोक्ता अपने घरों की छत पर सौलर पैनल लगाकर विद्युत कनेक्शन से जुड़वा सकता हैं। इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा अनुदान राशि भी स्वीकृत की गई है जो 1 से 2 किलोवॉट तक 30 से 60 हजार, 2 से 3 किलोवॉट तक 60 हजार से 78 हजार एवं 3 किलोवॉट से अधिक किलोवॉट वाले घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को अधिकतम 78 हजार रूपए की सब्सिडी प्रदान की जा रही हैं। योजना का मुख्य उद्देश्य घरों में मुफ्त बिजली योजना संचालित करना हैं।