टोंक। अनुसूचित जाति-जनजाति आरक्षण मंच टोंक के तत्वाधान में सुप्रिम कोर्ट के निर्णय के विरोध में 21 अगस्त को ‘‘भारत बंद’’ के आहवान पर टोंक जिले में भी बंद का आहवान कर विशाल जन आक्रोश रैली निकालने का निर्णय लिया गया है। संयोजक रामदयाल गुणावत ने बताया कि टोंक शहर में 21 अगस्त को प्रात: 9.30 बजे समस्त एसटी/एससी के लोग बैरवा धर्मशाला से विशाल रैली के रूप में मोती बाग रोड़ से होते हुए बड़ा कुंआ से मुख्य बाजार होती हुई कलेक्ट्रेट पहुंचेगें, जहां जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा। तत्पश्चात डॉ. अम्बेडकर खेल स्टेडियम पहुंचकर रैली का समापन किया जायेगा। गुणावत ने बताया कि भारत बंद को सफल बनाने के लिए व्यापार मंडल ने अपना समर्थन दिया है, वहीं आरक्षण मंच के सह-संयोजक ओमप्रकाश महावर, सुखलाल मीणा, कोषाध्यक्ष शंकरलाल हाथीवाल, सदस्य नन्द किशोर मेहरा, गोपाल लाल ममाणा, रामलाल सेलीवाल, कमलेश चावला, विनोद लांबा, हरिप्रसाद जोनवाल एवं मणीन्द्र बैरवा ने भारत बंद कार्यक्रम को सफल बनाने एवं आक्रोश रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए अम्बेडकरवादियों से अपील की है।
सुप्रिम कोर्ट के निर्णय के विरोध में 21 अगस्त को भारत बंद का आव्हान, शहर में निकाली जायेगी आक्रोश रैली
ram


