जयपुर। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने आज झोटवाड़ा में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से मुलाकात कर झोटवाड़ा सहित पूरे राजस्थान में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। जनता ने कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा किए जा रहे जनसेवा कार्यों और विकास पहलों की सराहना करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि निरंतर जनसंवाद के माध्यम से प्राप्त महत्वपूर्ण सुझाव क्षेत्र के समग्र विकास की नींव बनते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में राजस्थान जन आकांक्षाओं को पूरा करते हुए विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। – प्रेस रिलीज।

कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने झोटवाड़ा में किया जनसंवाद, विकास कार्यों पर हुई चर्चा
ram


