धौलपुर। पंचायती राज संस्थाओं में विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों के सरपंच, उप सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पंच के रिक्त पदों पर उप चुनाव आज 30 जून को कराये जायेंगे। पंचायत समिति धौलपुर के वार्ड संख्या 12 सहित सरपंच, उप सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पंच के रिक्त पदों पर उप चुनाव कराये जायेंगे।
जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों तथा सरपंच एवं पंच के लिए मतदान 30 जून रविवार को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक एवं पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना पंचायत समिति मुख्यालय पर 1 जुलाई को प्रातः 9 बजे से की जायेगी। सरपंच एवं पंच के लिए मतगणना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 30 जून को की जायेगी। संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों एवं 5 किमी की परिधि में 28 जून सायं 5 बजे से 30 जून तक सूखा दिवस प्रभावी रहेगा।
पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव 30 जून को, संबंधित क्षेत्रों में रहेगा सूखा दिवस
ram