कांग्रेस ने राजस्थान में BJP, तेलंगाना में BRS से सीट छीनी; AAP ने पंजाब की सीट बचाई

ram

नई दिल्ली। 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के रिजल्ट आने लगे हैं। कांग्रेस ने राजस्थान की अंता (बारां) सीट बीजेपी से छीन ली है। यहां से कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने बीजेपी के मोरपाल सुमन को 15,594 वोटों से हराया। वहीं तेलंगाना की जुबली हिल्स से भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की है, ये सीट पहले पूर्व सीएम केसीआर की पार्टी बीआरएस के पास थी।

इधर आप पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट बचाने में कामयाब रही है। यहां से हरमीत संधू चुनाव जीते हैं। इसके अलावा मिजोरम के डम्पा से मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) के डॉ. आर ललथंगलियाना और जम्मू-कश्मीर के नागरोटा में बीजेपी उम्मीदवार देवयानी राणा चुनाव जीत गई हैं।

उधर जम्मू-कश्मीर के बडगाम में महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी और ओडिशा की नुआपाड़ा में बीजेपी आगे चल रही है। वहीं झारखंड से पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन बड़ी अंतर से पीछे चल रहे हैं।

तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट पर कांग्रेस की जीत
तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव के सभी 10 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। कांग्रेस के नवीन यादव वी. 98,988 वोट के साथ 24,729 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। BRS की मगंटी सुनीता गोपीनाथ को 74,259 वोट मिले।

पंजाब के तरनतारन से आप जीती
पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीत ली है। AAP के उम्मीदवार हरमीत संधू ने 12,091 वोटों से जीत हासिल की। उन्हें कुल 42649 वोट मिले। हरमीत संधू चौथी बार यहां से विधायक चुने गए हैं। थोड़ी देर में इसका औपचारिक ऐलान होगा।

नागरोटा से जीती BJP विधायक बोली- पिता के आशिर्वाद से जीती
नागरोटा से नई चुनी गई BJP विधायक देवयानी राणा ने कहा, “मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि जिस तरह नागरोटा ने राणा साहिब (मेरे पिता, स्व. देवेंद्र सिंह राणा) को आशीर्वाद दिया था, आज उन्होंने परिवार की तरह मेरा भी आशीर्वाद दिया। मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगी। जब BJP चुनाव लड़ती है, तो जीत के लिए ही लड़ती है। इसका उदाहरण आप नागरोटा और बिहार के नतीजों में देख सकते हैं।”

घाटशिला विधानसभाः जेएमएम 7 हजार वोट से आगे
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को सुबह 8 बजे से जारी है। पांचवें राउंड की गिनती में झामुमो (जेएमएम) प्रत्याशी सोमेश चन्द्र सोरेन 7104 वोट से आगे चल रहे हैं। जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन हैं। वहीं, झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के उम्मीदवार रामदास मुर्मू तीसरे नंबर पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *