बालोतरा। राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा 2024-25 में जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को संबल प्रदान करने के लिए खाद्य सुरक्षा पात्र परिवारों को 450 रूपये में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाए जाने की घोषणा के क्रम में प्रमुख शासन सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, राजस्थान जयपुर द्वारा जारी निर्देशों की पालना में बाड़मेर एवं बालोतरा जिले के उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा 05 नवम्बर से 30 नवम्बर तक बाड़मेर एवं बालोतरा जिले में 1,08,380 परिवारों द्वारा ही एलपीजी आई.डी. मैपिंग की जा चुकी है।
जिला रसद अधिकारी कंवराराम ने बताया कि बाड़मेर एवं बालोतरा जिले के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत 4,43,016 परिवार चयनित है, जिसमें 1,86,945 परिवार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में चयनित होने से पूर्व से मैप है तथा 1,08,380 परिवारों द्वारा अपनी एलपीजी आई.डी. मैपिंग करवाई गई है। शेष 1,47,691 चयनित परिवारों की एलपीजी आई.डी. मैपिंग की जानी है।
उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग, राजस्थान जयपुर द्वारा निर्धारित अवधि 30 नवम्बर तक शत प्रतिशत पात्र परिवारों की एलपीजी आई.डी. मैपिंग करवाने के निर्देश दिए थे, लेकिन उपभोक्ताओं की मैपिंग में कई प्रकार की समस्याएं आयी थी, उनके समाधान के पश्चात् इसकी अवधि 10 दिसम्बर 2024 तक बढ़ाई है।
उन्होंने इस संबंध में जिले के शेष रहे पात्र परिवारों को सूचित करते हुए कहा कि वे अपने परिवार के आधार सीडिंग से शेष रहे सदस्यों की अपने उचित मूल्य दुकानदार के पास जाकर आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी करवाने के पश्चात् अपनी 17 अंको की एलपीजी आई डी उचित मूल्य दुकानदार से 10 दिसम्बर 2024 तक मैपिंग करावे।



