खड़े ट्रक से टकराई बारातियों से भरी बस  12 घायल यात्रियों में मची चीख पुकार

ram

 

बीकानेर। बीकानेर संभाग के रतनगढ़ में एनएच 11 पर मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ। यहां बारातियों से भरी बस खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में 12 से अधिक बारातियों के घायल होने की सूचना थी। वहीं 4 घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल यात्रियों को इलाज के लिए बीकानेर रेफर किया गया है। बता दें कि ये बस बीकानेर से झुंझनूं की ओर जा रही थी।
आपको बता दें कि बीते बुधवार को भी राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर दुलमेरां गांव के समीप यात्रियों से भरी बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई थी। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई थी। वहीं 20 से ज्यादा यात्रियों को चोटें आई थीं। घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। गुजरात के अहमदाबाद से यात्रियों का दल बस में सवार होकर पंजाब के अमृतसर की तरफ जा रहा था। इस दौरान बुधवार रात करीब 12.30 बजे धीरेरां व दुलमेरां गांव के बीच तेज गति से जा रही बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।
बस में करीब 40 महिला व पुरूष समेत बच्चे सवार थे। ट्रक व बस की भिड़न्त में 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे। हादसे में गंभीर घायल अहमदाबाद के इशनपुर चौकड़ी निवासी नरसीभाई (51) पटेल की मौत हो गई। बस व ट्रक की भिड़न्त में बस के चालक की तरफ का हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में कोहराम मच गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *