उत्तराखंड में श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी : 5 की मौत, 7 राज्यों के 25 लोग घायल

ram

टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी में श्रद्धालुओं से भरी बस 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है। टिहरी के SP आयुष अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुए इस हादसे में गुजरात, हरियाणा, बिहार, उत्तरप्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र और दिल्ली के 23 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिसमें से 7 की हालत नाजुक है। बस ऋषिकेश के दयानंद आश्रम से 29 लोगों को कुंजापुरी मंदिर लेकर गई थी, यहीं से लौटते वक्त कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए और ड्राइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया। नरेंद्रनगर थाने के दरोगा संजय ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के बाद बस (UK14PA1769 ) के अंदर से शवों को बाहर निकाला गया। बुरी तरह घायल हुए 4 लोगों को ऋषिकेश स्थित AIIMS में भर्ती करवा गया है जबकि 10 लोगों को नरेंद्रनगर के श्री देव सुमन अस्पताल में भेजा गया है। 5 मृतकों में 4 महिलाएं और 1 युवक शामिल है, हालांकि अभी तक किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है वहीं, दरोगा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास खड़े लोगों ने पूछताछ में बताया है कि बस में सवार सभी लोग टूरिस्ट थे और महाराष्ट्र-दिल्ली से घूमने आए थे।

घायलों में सबसे ज्यादा गुजरात के लोग
इस हादसे में सबसे ज्यादा घायल गुजरात से हैं, जहां कुल पांच लोग- चैतन्य जोशी (60), दीपल जोशी (50), प्रशांत ध्रुव (71), प्रतिभा ध्रुव (70) और आनंद चोटिल हुए हैं। मुंबई, महाराष्ट्र से तीन लोग घायल हुए हैं जिनमें माधुरी (55), अर्चित (52) और अनुजा शामिल हैं। दिल्ली से दो लोग- नरेश चौहान (69) और उनकी पत्नी अनीता चौहान हादसे में घायल हुए। इसके अलावा वाराणसी, उत्तर प्रदेश के राकेश (55), देहरादून के ड्राइवर शंभू सिंह (60), बिहार के विनोद कुमार पांडेय (55), हरियाणा के अंबाला की दीक्षा शर्मा (50) और पंजाब की दीपशिखा (49) भी घायल हुए हैं। सूची में शिवकुमार शाह (59) भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *