– पूर्व चिकित्सा प्रभारी के खिलाफ उपखंड अधिकारी को सोपी शिकायत
बूंदी। हिण्डोली ब्लॉक के सबसे बड़े अस्पताल मे पूर्व चिकित्सा प्रभारी के द्वारा मनमर्जी करने का मामला सामने आया है अस्पताल मे ड्यूटी पूरी करने के बाद नर्सिंग स्टॉफ ने उपखण्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया व पूर्व चिकित्सा प्रभारी के द्वारा अभद्रता करने की उपखंड अधिकारी को शिकायत सोपी, नर्सिंग स्टॉफ ने एसडीएम शिवराज मीणा को बताया कि पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सोनू नागर पिछले कई महीनो से नर्सिंग स्टॉफ को बेवजह परेशान कर रहा है, इसके आलावा महिला नर्सिंग स्टॉफ से अभद्र भाषा मे बात करता है,ऑन कॉल ड्यूटी पर होने के बावजूद अमरजेंसी केस के दौरान मरीज को देखने अपने आवास से नहीं आते,नर्सिंग स्टॉफ का मोबाईल नहीं उठाते, नियम विरुद्ध ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग स्टॉफ से बोला जाता है की तुम ही दवाईया लिख दो, व देखलो नहीं तो रेफर कर दो, मेरे साईन कर लेना लेकिन मुझे डिस्टर्ब मत करना नर्सिंग स्टॉफ के द्वारा ऐसा करने के लिए मना करने पर स्टॉफ से अभद्र भाषा मे बात करते है बोलते है की काम करना सीखा दूंगा, रिलीव करवा दूंगा, तुम्हारा कॅरियर खराब कर दूंगा जिसके चलते नए नर्सिंग स्टॉफ को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है इस समस्या को लेकर नर्सिंग स्टॉफ ने पूर्व मे भी शिकायत दी थी लेकिन स्टॉफ के अन्य चिकित्स्कों के द्वारा समझाईश व बोलने मे सुधार का आश्वासन देने को बात कही गई थी लेकिन चिकित्स्क के व्यवहार मे किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं आया अगर नर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओ का समाधान नहीं किया गया तो समस्त स्टॉफ के द्वारा कार्य का बहिष्कार किया जायेगा।

बूंदी : हिण्डोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नर्सिंग स्टॉफ ने उपखंड कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
ram