बून्दी : शिक्षक दिवस पर तीन शिक्षकों को किया सम्मानित

ram

बून्दी। शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का जिला स्तर पर सम्मान किया गया।
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रजतगृह बून्दी के संयोजन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा रहे तथा अध्यक्षता सीडीईओ कुंजबिहारी भारद्वाज ने की। इस दौरान अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, तेज कंवर व नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल रही। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में बून्दी के ब्लॉक तालेड़ा व के. पाटन के शिक्षकों का सम्मानित शिक्षकों में तालेडा ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाईयो का तालाब के शिक्षक देवेन्द्र सामरिया व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अकतासा के व्याख्याता ओमप्रकाश मीणा व के. पाटन ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लाखेरी खुर्द के नारायण प्रसाद शामिल है। समारोह में तीनो शिक्षकों ने अपने विचार साझा किये। इस अवसर पर सीबीईओ प्रीतिबाला शर्मा, भाजपा शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी, सतीश शर्मा, राजेन्द्र व्यास, राजेन्द्र भारद्वाज, ओम गोस्वामी, गिरीराज राठौर, सुनीता उपाध्याय मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *