बूंदी : भागवत कथा में शिव पार्वती विवाह इस सजी झांकी

ram

बूंदी । शहर के सिलोर रोड स्थित जैन दादाबाड़ी में चल रही भागवत कथा के दूसरे दिन श्री सुखदेव जी जन्म और शिव पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाया गया । कथावाचक पंडित शिव कृष्ण शास्त्री ने शिव पार्वती के विवाह का सुंदर प्रसंग सुनाया जिसे पंडाल में बैठे हुए श्रद्धालु मोहित हो गए । शिव पार्वती विवाह की झांकी से पूर्व सखिया पार्वती को नृत्य करती हुई पंडाल में लेकर आई । उसके पश्चात भगवान शिव की बारात में नाचते गाते अघोरी मित्र भी पंडाल में पहुंचे । जहां पर शिव पार्वती ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई । मुख्य यजमान आशुतोष मूंदडा और संगीता मूंदड़ा ने कन्यादान किया । सभी श्रद्धालुओं ने क्यों पार्वती को उपहार भेंट किया और मंगल गीत गाए । अंत में आरती की गई और प्रसाद वितरित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *