बूंदी। हरियाली तीज के पावन अवसर पर 27 जुलाई को जिले में वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने बताया कि राज्य स्तर पर हरियाली तीज को पौधारोपण महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया हैं। इसमें सरकारी विभागों, गैर सरकारी संगठनों/निजी संस्थाओं, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, स्काउट/गाइड, एनसीसी तथा आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जिला मुख्यालय, उपखंड, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए है कि हरियाली तीज के दिन ही संबंधित विभाग “हरियालो ऐप” पर पौधारोपण की अद्यतन प्रविष्टि अनिवार्य रूप से करेंगे। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम की पूर्व तैयारी सुनिश्चित कर सभी विभाग आपसी समन्वय से पौध उपापन, गड्ढे खुदाई और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कर लें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर पौधारोपण अभियान को जन सहयोग से सफल बनाएं, जिससे हरियालो राजस्थान के सपने को साकार किया जा सकें। अभियान के सफल आयोजन हेतु उप वन संरक्षक को समस्त विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
विभागवार पौधारोपण लक्ष्य निर्धारित
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग को 1.80 लाख (प्रति ग्राम पंचायत 1000 पौधे), शिक्षा विभाग को 1.50 लाख, वन विभाग को 1.50 लाख (DCF, RVTR: 1.25 लाख, DCF बूंदी: 0.25 लाख) तथा नगर परिषद व नगर पालिकाओं को 0.31 लाख का लक्ष्य दिया गया हैं। उक्त विभागों व अन्य संबंधित विभागों को करीब पाँच लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं।


