बून्दी : गरीब और वंचित के चेहरे पर मुस्कान ही मेरे लिए ईश्वर का आशीर्वाद – ओम बिरला

ram

-केशवराय पाटन विधानसभा को मिली 230 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
-खेल, पेयजल, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य सहित अनेक बड़े काम शामिल
बून्दी। नवरात्र के इस पावन अवसर पर माँ बीजासन और भगवान केशवराय की असीम कृपा से यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि हम क्षेत्र की उन्नति और समृद्धि के लिए अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्यों का शुभारंभ कर पा रहे हैं। पिछले 70 वर्षों में जितना काम नहीं हुआ, उससे कहीं अधिक काम केवल इन पाँच वर्षों में होगा। आज जिन खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्यों का लोकार्पण और शुभारंभ हुआ है, वे क्षेत्रवासियों के जीवन को और अधिक सुगम बनाएंगे तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए विकास और समृद्धि की ठोस नींव रखेंगे। बुधवार को लाखेरी-सुमेरगंडमण्डी और जरखोदा में आयोजित कार्यक्रमों में केशवरायपाटन विधानसभा के 230 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को जनता को सौगात समर्पित करेते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह बात कही। बिरला ने कहा कि हमारी राजनीति केवल राजनीति के लिए नहीं, बल्कि समाज और गरीब के लिए न्याय और सहायता पहुंचाने का संकल्प है। मेरे लिए असली संतोष तब है जब गरीब और वंचित के चेहरे पर मुस्कान दिखती है। मेरे लिएयही सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। हमारी सोच है कि जनता भगवान का रूप है और उनकी सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। हमारे कार्यकर्ता भी सेवक के रूप में निरंतर कार्य कर रहे हैं। जनता की हर समस्या, हर अभाव हम तक पहुंचाना और उसका समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। इस दौरान बिरला ने इन्द्रगढ़ में बीजासन माता मंदिर और लाखेरी में मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में दर्शन किए।
खिलाड़ियों को मिली इंडोर स्टेडियम की सौगात – स्पीकर बिरला ने लाखेरी में 4.5 करोड़ की लागत से बने मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया।खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत बने इस स्टेडियम में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, टेबल टेनिस और अन्य खेलों की अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। बिरला ने कहा कि यह स्टेडियम युवाओं के सपनों को पंख देगा और आने वाले समय में यहाँ से निकलने वाले खिलाड़ी देश–विदेश में तिरंगा लहराएँगे।
50 करोड़ से घरों तक पहुंचेगा स्वच्छ जल- बिरला ने लाखेरी में केशवरायपाटन, कापरेन और लाखेरी तथा सुमेरगंजमण्डी में इन्द्रगढ़ नगर के लिए अमृत 2.0 शहरी पेयजल परियोजना की आधारशिला रखी गई। चारों नगर के लिए 21.84 रोड़ की योजना आने वाले 30 वर्षों तक पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ बनाएगी। इसके साथ 30 करोड़ रुपये की लागत से इन्द्रगढ़–चाकण पेयजल परियोजना का शुभारंभ हुआ है, जिससे 49 गांवों को पहली बार सतही स्रोत से शुद्ध पेयजल मिलेगा। बिरला ने कहा कि हर घर जल संकल्प की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। अब माताओं बहनों को पानी के लिए किलोमीटरों दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस दौरान 28 करोड़ की लागत से इंद्रगढ़–चाणदा खुर्द से राजोपा तक सड़क निर्माण कार्य का भी शुभारम्भ हुआ।
कनेक्टिविटी होगी बेहतर – स्पीकर बिरला ने जरखोदा में सी.आर.आई.एफ. योजना के अंतर्गत बंबूली लेकर बामनगांव, जरखोदा, करवर, आंतरदा और तलवास तक 80 करोड़ की लागत की सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा समीधी से चावण्डपुरा होते हुए खातौली तक, करीरी से बालापुरा, बामनगांव से बोरदा तथा कोटरी से केमला तक सड़क निर्माण कार्यों से ग्रामीण कनेक्टिविटी और सुगम यातायात सुनिश्चित होगा।
जनआकांक्षाओं को पूरा करेंगे – बिरला ने कहा कि हम क्षेत्र की जनता की जनआकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में बड़े कदम उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने की सोच है कि समाज के हर वर्ग को राहत मिले, हर परिवार के जीवन में त्योहारों की खुशियाँ आएं। यही भाव आज के बचत उत्सव और विकास पर्व के रूप में दिखाई देता है। ईआरसीपी के माध्यम से असिंचित क्षेत्रों में भी पानी पहुंचेगा, जिससे हर खेत तक सिंचाई का साधन मिलेगा। अतिवृष्टि से जिन किसानों का नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवज़ा दिलाने की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी।
अन्नदाता को दिन में मिलेगी बिजली – कोटा-बून्दी के लोग स्पीकर बिरला के दिल में बसते हैं। करवर क्षेत्र में 130 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात यह दर्शाता है कि यह क्षेत्र तेजी से विकास की और अग्रसर है। जरखोदा से 4 जीएसएस का लोकार्पण हम कर रहे हैं। 20 महीने में हमने बून्दी में 20 जीएसएस स्वीकृत किए हैं इसमें से 16 पर काम शुरू हो चुका है। आने वाले समय में बिजली के क्षेत्र में राजस्थान आत्मनिर्भर बनेगा। हम हर वो काम कर रहे हैं जिससे हमारे अन्नदाता को 2027 तक दिन में बिजली देने का काम कर सके।
पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का केन्द्र बनेगा स्टेडियम- हमारे खिलाड़ी हमेशा प्रतिभाशाली और मेहनती रहे हैं, लेकिन सुविधाओं का अभाव था। स्टेडियम न होने से उनकी ऊर्जा और तपस्या को सही दिशा नहीं मिल पाती थी। आज जब इंडोर स्टेडियम का निर्माण हुआ है तो यह केवल एक भवन नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए वरदान है। खेल की भावना से समाज को नई दिशा मिलती है। यह स्टेडियम आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा और अवसरों का केन्द्र बनेगा। क्षेत्र को 230 करोड़ के कामों की सौगात देने के लिए स्पीकर बिरला का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
असंभव समझे जाने वाले कार्य साकार हो रहे- पूर्व विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल ने कहा कि हमारे लोकसभा अध्यक्ष की दूरदृष्टि और संकल्प हमारे क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। उनके अथक प्रयासों से अनेक नई इंडस्ट्री यहां स्थापित हो रही हैं, जिससे विकास और रोजगार के अवसर बढ़ेगे। ईआरसीपी जैसी परियोजनाएं किसानों के लिए खुशहाली का वरदान बनेंगी। एक समय था जब छोटी-छोटी योजनाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ता था, लेकिन आज असंभव समझे जाने वाले कार्य साकार हो रहे हैं। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, प्रधान वीरेन्द्र हाड़ा, प्रधान पदम नागर, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, रामबाबू शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमराज नागर योगेन्द्र श्रृंगी, अरविंद गर्ग, मुकेश जिंदल, शक्ति सिंह आसावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *