बूंदी। आगामी बूंदी महोत्सव 2025 के शुभारंभ के अवसर पर शहर में भव्य एवं मनमोहक शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो बूंदी की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक विकास की झलक प्रस्तुत करेगी। गढ़ गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ इस सांस्कृतिक यात्रा का शुभारंभ होगा, जिसके लिए प्रशासन व संबंधित विभाग उत्साह के साथ तैयारियों में जुट गए हैं।
शोभायात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों की शुक्रवार को उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत मीणा ने समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्ग की पूरी तरह से साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएं और मार्ग में कहीं भी झूलते हुए बिजली के तारों को तुरंत दुरुस्त करवाया जाए, ताकि आयोजन में किसी प्रकार की कोई बाधा न आए।
शोभायात्रा परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम होगी। इसमें पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में सजी-धजी बालिकाएं और महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर शामिल होंगी। शोभायात्रा में सजे-धजे ऊंट, घोड़े, आकर्षक बैंड दल और विभिन्न लोक कलाकारों के दल अपने प्रदर्शन से समां बांध देंगे।
शोभायात्रा ऐतिहासिक गढ़ पैलेस से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों – सदर बाजार और कोटा रोड से होते हुए पुलिस परेड ग्राउंड पर आकर संपन्न होगी। यात्रा मार्ग में विभिन्न धर्मों, संप्रदायों, स्वयंसेवी संस्थाओं और शहरवासियों द्वारा ‘पग-पग पर’ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया जाएगा, जो बूंदी की सांप्रदायिक सौहार्द और मेहमाननवाजी की मिसाल पेश करेगा।
शोभायात्रा का प्रमुख आकर्षण विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली झांकियां होंगी। इन झांकियों के माध्यम से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को सजीव रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही, ‘पंच गौरव’ अभियान के तहत जिले के लिए चयनित पांच विशेष उत्पादों की जानकारी भी आमजन तक पहुंचाई जाएगी, ताकि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल सके। बूंदी उत्सव समिति सदस्य पुरूषोत्तम लाल पारीक ने शोभायात्रा में आमजन की अधिकाधिक भागीदारी के लिए प्रयास तेज करने की बात कही।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक अरूण कुमार, तहसीलदार अर्जुनलाल मीणा, जिला परिवहन अधिकारी सौम्या शर्मा, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक धनराज मीणा, एडवोकेट राजकुमार दाधीच, पुरूषोत्तमलाल पारीक एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।