बून्दी। कजली तीज महोत्सव-2025 के तहत नगर परिषद द्वारा आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार रात को कुंभा स्टेडियम मेला मंच पर कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया। गायक श्याम व्यास व मेघा राठौर ने कृष्ण के भजनों की स्वर लहरिया बिखेरते हुए माहौल को भक्तिमय बना दिया। मंच पर बांके बिहारी की झांकी सजाई गई। कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं भजन संध्या आयोजन के लिए प्रतिष्ठित भजन संध्या पार्टी रतलाम व कोटा से आई जिन्होंने कजली तीज मेला मंच पर कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की उसके पश्चात अनेक भजनों द्वारा कृष्ण राधा की लीलाओं पर अनेक प्रस्तुतियां दी गई l छोटो सो वानर हट कर गयो, जय जय हनुमान जी सिया राम के भक्त, झूले पलना में कृष्ण कन्हैया, नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जैसे अनेक संगीतमय भजनों से दर्शक नाच नाच कर झूम उठे l मेला मंच पर भगवान कृष्ण की अनेक झांकियों के साथ प्रस्तुतियां दी गई एवं मध्य रात्रि 12:00 बजे कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया l तथा सभी भक्तजनों को मेला मंच से प्रसाद वितरण किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बड़ा रामद्वारा गौशाला के संस्थापक व कथावाचक संत आत्माराम जी महाराज, अध्यक्षता राष्ट्रीय संत पंडित ज्योति शंकर जी पुराणाचार्य, विशिष्ट अतिथि प्रांत भाजपा के वरिष्ठजन व समाजसेवी नवल किशोर जी श्रृंगी तथा समाजसेवी कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी रहे l कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई l अतिथियों के स्वागत की बेला में नगर परिषद सभापति व मेला संयोजक सरोज अग्रवाल, मेला समिति के पार्षद रामरेश गुर्जर,संदीप यादव, दिलबर बाई,मनीष सिसोदिया, किरण परिहार,आकांशा किराड़,कल्पना सैन,पार्षद हरिशंकर सैनी, नवीन सिंह , मीना कुमारी,त्रिलोक कुमावत,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल,सुरेश परिहार ने सभी अतिथियों का माला व साफा बंधवाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया l कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता राजकुमार दाधीच ने किया l मंच से संत आत्मा राम जी से एक भजन की प्रस्तुति करने के लिए आग्रह किया गया तो कथावाचक संत आत्मा राम जी ने अपनी वाणी से बहुत ही अच्छा भजन गया हमको माधव का सहारा मिल गया जिससे मेला पंडाल में भक्तजन भक्ति रस में डूब गए l

बून्दी : बांके बिहारी की देख छटा मेरो मन हो गयो लटा पटा, श्याम व्यास व मेघा राठौर के भजनों से कजली तीज मेला हुआ कृष्णमय
ram


