बून्दी। रोटरी क्लब बून्दी द्वारा प्रति व्यक्ति प्रति पौधा के लक्ष्य के अन्तर्गत आज खेल संकुल बून्दी में राज्य सरकार द्वारा 7 करोड़ की लागत से बनाये गये स्पोर्टस मल्टीपरपज भवन के बाहर तीन तरफ आवश्यकतानुसार 5-6 फीट ऊँचाई वाले अशोक एवं बॉटल पॉम के स्वस्थ पौधो से वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण की शुरुआत जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा द्वारा अशोक का पौधा लगाकर की गई साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर द्वारा भी एक अशोक का पौधा लगाया गया। क्लब सदस्यों के साथ-साथ भवन निर्माण में कार्यरत आर.एस.आर.डी.सी. के अभियंताओं द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर द्वारा अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि यह स्थान चारों तरफ से चारदीवारी होकर एकदम सुरक्षित है। किन्तु फिर भी आप इन वृक्षों की पूर्ण जिम्मेदारी के साथ सेवा करने का प्रयास करें। अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा भी अपने उद्बोधन में कहा कि आपने जो पौधे यहां पर लगाये है उसकी सुरक्षा भी आपका दायित्व है। जिला खेल अधिकारी हर्षवर्धन सिंह एवं पूर्व अधिकारी सुरेन्द्र सिंह द्वारा पौधारोपण का स्थान चिन्हित किया गया एवं इन सभी पौधों में प्रतिदिन पानी देने के लिये किए गए प्रबंधों के बारे में बताया गया कि यहां पर हो रहे वाटर बोरिंग पम्प से इन सभी पौधों को पानी पिलाया जावेगा। क्लब अध्यक्ष ऋतुराज दाधीच एवं सचिव जगदीश मंत्री तथा इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर हाशम भाई द्वारा बताया कि इन सभी पौधो की सुरक्षा के लिये हमारा क्लब पूर्ण रूप से सेवा देगा। आज लगाये गये ये सभी पौधे भविष्य में पूर्ण रूप से पेड़ बनकर अपनि सुन्दर छवि को प्रदर्शित करेंगें। वृक्षारोपण स्थल पर बनाए गये आकृषक सेल्फी पॉइन्ट पर पौधारोपण करने वाले सभी सहभागीयों द्वारा सेल्फी लेकर कार्यक्रम को आकृषक बनाया गया। इस दौरान रोटे. चन्द्र प्रकाश सेठी, लक्ष्मीचंद गुप्ता, सत्यनारायण सारस्वत, शैलेश चौबीसा, जगदीश जैथलिया, मनमोहन धाबाई, नरेश जिंदल, हनुमान सोनी, सुरेश जागेटिया, चन्द्रभानु लाठी, के.सी. वर्मा, ध्रुव व्यास, राजेन्द्र भारद्वाज, लोकेश ठाकुर, महावीर गुप्ता, सुरेश द्धाखेड़ा, जितेन्द्र छावड़ा, एस.पी. काबरा, आदित्य भंडारी, निर्माण विभाग से लेखराज शर्मा, आशीष सैनी मौजूद रहे।

बून्दी : खेल संकुल में रोटरी क्लब का वृक्षारोपण
ram