बूंदी। ऐतिहासिक कजली तीज मेला मंच पर रितु जोशी इवेंट द्वारा देश भक्ति (ऑपरेशन सिंदूर) पर कजली तीज मेला मंच में समा बांधी l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश विजय पूर्व महापौर नगर निगम कोटा, अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नूपुर मालव , विशिष्ट अतिथि भारत विकास परिषद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम नुवाल , सकल जैन समाज के अध्यक्ष संजय जैन एवं अतरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग नवीन जैन रहे l कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की l नगर परिषद सभापति व मेला संयोजक सरोज अग्रवाल, मेला समिति के पार्षद रामरेश गुर्जर ,संदीप यादव, दिलबर बाई,मनीष सिसोदिया, किरण परिहार,आकांशा किराड़,कल्पना सैन,पार्षद हरिशंकर सैनी, नवीन सिंह , संदीप देवगन, मीना कुमारी,मोइनुद्दीन , अनवर हुसैन,त्रिलोक कुमावत,भाजपा प्रवक्ता निर्मल मालव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल,भाजपा नेता दिलीप सिंह राजावत,सुरेश परिहार ने सभी अतिथियों का माला व साफा बंधवाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता राजकुमार दाधीच ने किया ।देश भक्ति (ऑपरेशन सिंदूर) कार्यक्रम की मुख्य भूमिका रितु जोशी द्वारा देश भक्ति गीत गाए l कार्यक्रम की शुरुआत कलाकारों द्वारा गणेश वंदना से किया गया।उसके पश्चात सिंगर रितु जोशी,वाहिद नदीम, सिंगर रोहित शर्मा, बल्लम म्यूजिकल ग्रुप जयपुर , एकोन डांस ग्रुप इंदौर द्वारा है मेरे वतन के लोगों, मेरे देश की धरती सोना उगले, हम जिएंगे हम मरेंगे ए वतन तेरे लिए, जहा डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा,वंदे मातरम वंदे मातरम मां तुझे सलाम,हे प्रित जहां की भारत की बात सुनाता हूं,है देश है वीर जवानों का अलबेली का मस्तानों का, जैसे अन्य देश भक्ति गीत पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई तथा पंकज मारवाड़ी द्वारा देश भक्ति गीतों पर कच्ची घोड़ी नृत्य,भवाई नृत्य,चक्र द्वारा डांस आदि कलाकारों के साथ शानदार प्रस्तुति दी गई तथा एंकर राजेंद्र चौहान अजमेर द्वारा शानदार एंकरिंग की गई l देश भक्ति ऑपरेशन सिंदूर कार्यक्रम के दौरान दर्शकों से पूरा पंडाल खचाखच भरा रहा।

बूंदी : रितु जोशी व पंकज मारवाड़ी द्वारा देश भक्ति (ऑपरेशन सिंदूर) पर कजली तीज मेला में समा बांधी
ram