– आक्रामक तेवर में रामगढ़ की नई युवा बाघिन, एनक्लोजर से बाहर निकलने को दिखी आतुर
बूंदी। रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में मंगलवार शाम रणथंभौर से शिफ्ट की गई बाघिन RBT-2508 नया नाम RVT 5 एनक्लोजर में काफी आक्रामक व बाहर निकलने को आतुर नजर आई। बुधवार सुबह तक सब कुछ ठीक ठाक था, लेकिन कल सुबह करीब 8 बजे अचानक बाघिन के गले में बंधे रेड़ियो कॉलर की बैटरी वाला भाग मुंह में फंस गया और उसका मुंह बंद हो गया। सूचना मिलते ही आनन फानन में रणथंभौर व रामगढ़ टाइगर रिजर्व के वन अधिकारी व पशु चिकित्सक मौके पर पंहुचे तथा बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर मुंह में फंसा रेड़ियो कॉलर निकाला तथा उसे छोटा कर दुबारा पहनाया। बाघिन को दिनभर निगरानी में रखा गया हैं।

बूंदी : ढीला रेडियो कॉलर बाघिन के मुंह में फंसा, ट्रेंकुलाइज कर किया सुधार
ram


