बूंदी : पट्टा वितरण के लिखित आश्वासन पर भूख हड़ताल स्थगित

ram

बूंदी। जनता को उनके मकान के पट्टे देने के शिव मंदिर गुरुनानक कॉलोनी में बैठे धरने पर आयुक्त के पत्र बाद कुछ दिनों के लिए भूख हड़ताल स्थगित की।पार्षद प्रेम प्रकाश एवरग्रीन ने आम जनता को उनके मकान के पट्टे दिलवाने दिलाने के शिव मंदिर गुरु नानक कॉलोनी में बैठे धरने पर पार्षद का कहना था कि राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा डेट 18 माह में आम जनता को जिनकी राशि 31/3/ 2014 तक जमा हो चुकी है उनको पट्टे देने एवं लंबित फाइलों का निस्तारण करने के आदेश पूर्व में लगभग 6 आ चुके हैं और अब 5.8.2025 को आदेश जारी किए गए लेकिन 1 माह निकालने के बाद भी आम जनता को पट्टे नहीं दिए जब पार्षद ने भूख हड़ताल की घोषणा की तो इन्होंने आनन फानन में प्रेस विज्ञप्ति निकाल उन कुछ लोगों के कृषि विभाग के पट्टे दिए ओर अन्य के पट्टे अभी तक भी नहीं दिए ओर उसके बाद इन्होंने आज दिनांक 4/8/25 तक 69A और अतिक्रमण नियमन जिनकी राशि समय पर जमा है उनके पट्टे अभी तक जारी नहीं किए हैं और गत 18 माह से कागज कागज खेलकर जनता को राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित रखने का काम कर रहे हैं जब पार्षद द्वारा आयुक्त नगर परिषद से उसके वार्ड में आयोजित शहरी सेवा शिविर 2025 के कैंप में आयुक्त से पूछा को आप सरकार के आदेश की पालना कर उनके पट्टे क्यों नहीं दे रहे तो उनका जवाब था हमारी इच्छा होगी वैसे करेंगे फिर पार्षद ने पूछा कि आपके द्वारा अभी तक कितनी फाइल्स ऑनलाइन की जा चुकी हैं उसका जवाब भी नहीं दिया फिर पार्षद ने पूछा कि उपरोक्त वर्णित आदेश में कही भी नहीं लिखा कि अतिक्रमण नियमन जिनकी राशि जमा है उनको पट्टे नहीं देने है जबकि पार्षद ने आरोप लगाया कि दिनांक 18/8/25 को एक पट्टा बिना प्रेस विज्ञप्ति के उनके मिलने वाले का जारी कर दिया जबकि सभी की प्रेस विज्ञप्ति निकलवा रहे हैं इसकी जांच होनी चाहिए इसके साथ साथ उन्होंने एक स्टेट ग्रांट का पट्टा यश दत्त शर्मा का कुछ दिन पूर्व जारी किया है उनमें भी कई खामियां थी उसकी जांच भी ACB से होनी चाहिए और पार्षद का कहना है कि 69ए जिनकी फाइल्स में पंजीकृत दस्तावेज हैं और नगर परिषद द्वारा नियुक्त एडवोकेट का स्वामित्व प्रमाण पत्र है और नल ,लाइट और अन्य समस्त दस्तावेज हैं उस पर भी नगर परिषद कर्मचारी गाइडलाइन में किताब की पेज संख्या 144 और क्रम संख्या 3 की व्याख्या भी गलत कर रही है जिसके कारण आम जनता की फाइल्स पर गलत नोट लगा रहे हैं पार्षद का कहना यह भी था की ऑनलाइन करने का आदेश 28/8/25 का है तो 23 दिन तक जनता को पट्टे क्यों नहीं दिए । इस पर आयुक्त नगर परिषद ओर पार्षद ने आपस में चर्चा कर समाधान का रास्ता निकालने का निर्णय लिया इस पर आयुक्त नगर परिषद ने कृषि विभाग के जिनकी राशि जमा है जल्द पट्टे देने का कहा ओर अतिक्रमण नियमन और 69 ए जिनकी राशि जमा है और लंबित फाइल्स हैं उन पर कुछ टेक्निकल समस्याएं आ रही थीं इसका मार्गदर्शन पत्र आज निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव को लिखा है ओर पार्षद को दिया इस पर पार्षद प्रेम प्रकाश एवरग्रीन ने कुछ दिनों के लिए भूख हड़ताल को स्थगित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *