बूंदी। नरेश मीणा द्वारा सार्वजनिक रूप से गुर्जर समाज के व्यक्तियों को अमर्यादित शब्दों से संबोधित करने, समाज की भावनाएं भड़काने पर उसके खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर आज बीर गुर्जर समाज ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। गुर्जर समाज के लोग नरेश मीणा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर को सीएम के नाम का ज्ञापन देकर नरेश मीणा के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन में लिखा है कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें नरेश मीणा नामक व्यक्ति द्वारा गुर्जर समाज के लिए हिजड़े, देव नारायण की औलाद नहीं, नामर्द जैसे आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर समाज को अपमानित किया गया। जिससे गुर्जर समाज के सभी लोगों में भारी आक्रोश व्यास हैं। लोकतंत्र में सभी वर्ग और सभी समाज के लोगों को अपना मत अपनी इच्छा से देने का अधिकार हैं, किसी भी व्यक्ति विशेष की किसी भी समाज के व्यक्ति पर अशोभनीय टिप्पणी करना स्वीकार्य नहीं हैं। इस प्रकार के भाषणों का उद्देश्य एकमात्र सस्ती लोकप्रियता प्रयास करता ही हैं। ऐसे उद्देश्यों के लिये किसी भी समाज के व्यक्तियों को अशोभनीय भाषा का प्रयोग करना बिल्कुल अनुचित है, इस प्रकार के शब्दों से वीर गुर्जर समाज में रोष व्यास हैं, उक्त शब्दों को नरेश मीणा द्वारा सार्वजनिक मंच पर वापस लें और समाज से माफी मांगे अन्यथा गुर्जर समाज का आंदोलन करेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी नरेश मीणा, प्रशासन की होगी। इस दौरान तालेड़ा उप प्रधान राधेश्याम गुर्जर, ओम धगाल, हरीश गुर्जर, अंकुर धगाल, महेन्द्र डोई तुफान गुर्जर, उदय लाल गुर्जर, रामलाल गुर्जर, फोज सिंह, पप्पू गुर्जर, रामवीर गुर्जर, रोहित गुर्जर, देवराज गुर्जर, विजय गुर्जर मौजूद रहे।

बूंदी : नरेश मीणा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर गुर्जर समाज का जिला कलेक्ट्रेट पर जंगी प्रदर्शन आंदोलन की दी चेतावनी
ram


