बूंदी। जिले की तालेड़ा थाना पुलिस ने अलवर में युवक का अपहरण करने के 4 आरोपियों को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार कर बोलेरो जब्त की है। अलवर के विजय मंदिर थाना क्षेत्र से हुए अपहरण मामले में बूंदी पुलिस ने सफलता हासिल की है। तालेड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बोलेरो में सवार अपहरण के चार आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। बूंदी के जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के अनुसार, थानाधिकारी अजीत बगडोलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। अपहरण की सूचना मिलते ही जिले के सभी थानों को नाकाबंदी के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि मामला 14 जुलाई 2025 का है, जब बालाडेहरा निवासी हंसराज पुत्र शेरसिंह का अलवर से अपहरण किया गया था। इस संबंध में विजय मंदिर थाने में मुकदमा नंबर 135/2025 दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ उनकी बोलेरो को भी जब्त कर लिया है। सभी आरोपियों को विजय मंदिर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

बूंदी : अलवर में युवक का अपहरण के चार आरोपियों को बापर्दा किया गिरफ्तार, तालेड़ा में नाकाबंदी कर बोलेरो समेत पकड़ा
ram