बूंदी। जैन समाज के चल रहे 10 लक्षण पर्व के छठे दिन मंगलवार को उत्तम संयम धर्म की पूजा अर्चना की गई । मंदिर में संगीतमय पूजा का आयोजन हुआ । चौगान जैन मंदिर में आर्यिका सत्यवती माताजी व आर्यिका हेमश्री माताजी के सानिध्य में संगीतमय विधान हुआ । चातुर्मास मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि मंगलवार शाम को धूप-दशमी के अवसर पर आर्यिका माता जी के सानिध्य में जुलूस निकाला गया । जुलूस में माताजी के सानिध्य में समाज के महिला, पुरुष , बच्चों ने मंदिरों में जाकर धूप दान किया । सोमवार रात्रि को आदान-प्रदान कोष के द्वारा अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । आदान-प्रदान कोर्स के अध्यक्ष राजेंद्र जैन छाबड़ा , मंत्री कपिल पाटनी व कोषाध्यक्ष दीपक गंगवाल ने बताया कि अंताक्षरी कार्यक्रम में सत्यमति माताजी ग्रुप प्रथम और प्रज्ञा सागर महाराज ग्रुप एवं हेमश्री माताजी ग्रुप द्वितीय स्थान पर रहा । कार्यक्रम के दौरान समाज के महिला , पुरुष , बच्चे मौजूद रहे।

बूंदी : आर्यिका माता जी के सानिध्य में धूमधाम के साथ मनाया धूप दशमी का पर्व
ram


