बूंदी। शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने शनिवार को बूंदी जिले के दो राजकीय विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्था और विभागीय योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए किसी भी प्रकार के जर्जर हो चुके भवन या कक्ष को तत्काल ध्वस्त करने के कड़े निर्देश दिए। शिक्षा सचिव ने जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बड़ौदिया तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, तालाबगांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तालाब गांव विद्यालय में मौजूद पुराने और जर्जर हो चुके भवन का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विद्यार्थियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाए और ऐसे असुरक्षित ढाँचों को तुरंत जमींदोज किया जाएं। तालाबगांव विद्यालय के निरीक्षण के दौरान शिक्षा सचिव ने बच्चों के लिए बन रहे पोषाहार की गुणवत्ता की भी जांच की। उन्होंने स्वयं पोषाहार चखकर उसकी गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया और भोजन की स्वच्छता एवं पौष्टिकता बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कक्षा-कक्ष में जाकर शिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया और विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान शिक्षा सचिव ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश गोस्वामी, सहायक निदेशक धनराज मीणा, दलीप सिंह, अशोक उपाध्याय एवं राकेश सक्सेना भी मौजूद रहे।

बूंदी : शिक्षा सचिव ने दिए जर्जर स्कूल भवन ध्वस्त करने के निर्देश, पोषाहार चखकर जाँची गुणवत्ता
ram


